शिवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार का विकल्प प्रदान करना है | हमारा एक मात्र लक्ष्य बेरोजगारी को ख़त्म करना क्योंकि आज के समय में बेरोजगारी एक अभिशाप बनाकर उभर रही है। हर नागरिक शिक्षित हो, इसके लिए शिवा चैरिटेबल ट्रस्ट सभी जरूरी कदम उठा रहा है । सर्वशिक्षा को प्रभावी तरीके से लागू करने की कोशिस कर रहा है । शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे विचारों को भरती है और अंदर में प्रविष्ठ बुरे विचारों को निकाल बाहर करती है । शिक्षा मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है । यह मनुष्य को समाज में प्रतिष्ठित करने का कार्य करती है । इससे मनुष्य के अंदर मनुष्यता आती है। इसके माध्यम से मानव समुदाय में अच्छे संस्कार डालने में पर्याप्त मदद मिलती है। इसलिए शिवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए इसे और अधिक व्यापक बनाने को प्रयास रत है । शिक्षा को जन-जन तक फैलाने के लिए तीव्र प्रयासकर रहा है ।रोजगार के साधन विकसित करना जैसे- समाज बन्धुओं के प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाना। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवानें में यथा सम्भव मदद एवं मार्गदर्शन करना।